पानीपत में युवक से हड़पे 4.49 लाख: साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर की कॉल; बातचीत के दौरान हैक की स्क्रीन

65
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे के रहने वाले एक युवक के साथ 4.49 लाख की साइबर ठगी हो गई। ठगों नबैंक कर्मी बनकर युवक से बातचीत शुरू की। इसी बीच ठगों ने उसकी मोबाइल की स्क्रीन हैक की और खाता खाली कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर क्राइम नंबर, बैंक को दी। मगर उसका पैसा वापस नहीं आया। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है।

पानीपत में युवक से हड़पे 4.49 लाख: साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर की कॉल; बातचीत के दौरान हैक की स्क्रीन

तीन दिन से कर रहे थे ठग फोन
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित कुमार ने बताया कि वह गांव सनौली कलां का रहने वाला है। 12 नवंबर को उसके फोन पर एक कॉल आई। जिसने बैंक कर्मी बनकर बात की। बातचीत के दौरान उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बारे में कहा।

देखें: हैट्रिक के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल का जश्न मनाया सिउउउऊ मंत्रों से गूँज उठा स्टेडियम

इसके बाद बताया कि वे एक्सिस बैंक हैड ब्रांच पुणे से बात कर रहे है। अमित के अनुसार कथित बैंक कर्मी 3-4 दिन तक उसके पास कॉल करते रहे। शक होने पर अमित ने एक्सिस बैंक में जाकर मैनेजर से बातचीत की।

जिन्होंने बताया कि ये एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर नहीं है। 15 नवंबर की शाम 5:30 बजे फिर से ठगों का फोन आया। इस बार बातचीत के दौरान उन्होंने उसकी मोबाइल की स्क्रीन हैक कर ली और उसके खाते से 4 लाख 49 हजार 416 रुपए हड़प लिए।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement