पानीपत का इसराना बना उपमंडल: CM मनोहर लाल ने TWEET कर दी जानकारी; 7 और जिलों में बनाए नए उपमंडल

 

हरियाणा के 8 जिलों को नए उपमंडलों की सौगात मिली है। जिसमें भिवानी, गुरुग्राम, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर जिला शामिल है। CM मनोहर लाल ने TWEET कर इसकी जानकारी दी है। अब इन जिलों में खंडों को उपमंडल का दर्जा मिलने पर वहां के लोगों को काफी राहत व फायदा होगा। सीधे तौर पर लोग धक्के खाए बगैर अपने सरकारी काम आसानी से करवा सकेंगे।

घोटालों की सिटी बना मुख्यमंत्री का शहर: फर्जी 966 BPL कार्ड से लाखों का गोलमाल, 30 डिपो धारकों पर गीर सकती है गाज, अधिकारी जांच तक सीमित

ये बनें नए उपमंडल
– बवानीखेड़ा (भिवानी)
– मानेसर (गुरुग्राम)
– जुलाना (जींद)
– नीलोखेड़ी (करनाल)
– नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़)
– इसराना (पानीपत)
– कलानौर (रोहतक)
– छछरौली (यमुनानगर)

 

खबरें और भी हैं…

.
करनाल में कारगर साबित हो रही डायल-112: जिले में 33 ERV, 150 कॉल आ रही प्रतिदिन, झूठी कॉल करने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!