हरियाणा के 8 जिलों को नए उपमंडलों की सौगात मिली है। जिसमें भिवानी, गुरुग्राम, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर जिला शामिल है। CM मनोहर लाल ने TWEET कर इसकी जानकारी दी है। अब इन जिलों में खंडों को उपमंडल का दर्जा मिलने पर वहां के लोगों को काफी राहत व फायदा होगा। सीधे तौर पर लोग धक्के खाए बगैर अपने सरकारी काम आसानी से करवा सकेंगे।
ये बनें नए उपमंडल
– बवानीखेड़ा (भिवानी)
– मानेसर (गुरुग्राम)
– जुलाना (जींद)
– नीलोखेड़ी (करनाल)
– नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़)
– इसराना (पानीपत)
– कलानौर (रोहतक)
– छछरौली (यमुनानगर)
खबरें और भी हैं…