पलवल में पावर हाउस पर किसानों का प्रदर्शन: बिजली न मिलने से नहीं कर पा रहे सिंचाई; सूख रही फसलों को देख रोष

पावर हाउस पर प्रदर्शन करते हुए किसान।

हरियाणा के पलवल में खेतों की सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट गया। किसानों ने दीघोट स्थित पावर हाऊस पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नारेबाजी की और निगम से बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की।

बी साई सुदर्शन: आखिरी गेम में रिटायर होने से लेकर आईपीएल फाइनल में टाइटन बनने तक

सोमवार की सुबह इलाके के किसानों का गुस्सा बिजली बोर्ड पर फूट पड़ा, आरोप था कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही। जिस कारण उनके खेत सूख चुके हैं। किसानों का कहना था कि उन्हें खेतों की सिंचाई करने के लिए बिजली की जरूरत पड रही है, लेकिन निगम की तरफ से उन्हें पर्याप्त मात्र में बिजली उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को आज से नहीं पिछले काफी दिनों से सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों के ट्यूबवेल बंद पड़े रहते है। किसानों को इस वक्तपानी की सख्त जरूरत है, क्योंकि उन्हें अपनी फसल की बिजाई करनी है और जो फसल पशु चारे के लिए बोई जा चुकी है, उसके लिए पानी की जरूरत है।

किसान देवीराम, किशनचंद व रमेश सहित अन्य ने कहा कि बिजली नहीं आने के कारण उन्हें खेतों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिली तो वे दिघोट पावर हाउस का ताला लगा देंगे।

कैथल में व्यक्ति से 12 लाख रुपए हड़पे: बेटे को अमेरिका के लिए थमाया नकली वीजा; पानीपत के 3 व्यक्तियों पर FIR

बिजली निगम के एसडीओ जगदीप रोहिल्ला ने कहा कि किसानों को जितनी बिजली मिल रही है, उतनी ही दी जा रही है। लेकिन पिछले दिनों तेज आंधी तूफान के कारण काफी मात्रा में बिजली के खंभे टूट गए थे। जिस कारण किसी किसी इलाके में बिजली की कुछ दिक्कतें है, लेकिन विभाग की तरफ से टूटे हुए खंबों को जल्द ही ठीक करवाया जा रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.
10 अस्पतालों में 300 मरीजों को बांटते हैं खिचड़ी: पर्यावरण प्रदूषित न हो इसके लिए  पत्तल के डोंगे और लकड़ी की  चम्मच में परोसी जाती है खिचड़ी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *