ब्रह्माकुमारीज सैंटर पर धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
एस• के• मित्तल
सफीदों, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय सफीदों सैंटर के तत्वावधान में नगर के संजय रोज गार्डन में शुक्रवार को खुशियों के उत्सव के रूप में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि माउंट आबू हेडक्वार्टर राजस्थान से ब्रम्हाकुमारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका डा. सविता दीदी ने शिकरत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सफीदों सैंटर इंचार्ज बहन स्नेहलता ने की। बहन स्नेहलता ने सविता दीदी का बुके देकर अभिनंदन किया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में सैंटर इंचार्ज बहल स्नेहलता ने कहा कि हम सबको जीवन में अगर खुश रहना है तो हमें धन्यवादी बनना होगा। हम अपने जीवन में जिस वस्तु का भी इस्तेमाल कर रहे हैं या जो हमें उन वस्तुओं को दे रहा है उनके प्रति धन्यवाद का भाव रखना चाहिए।
वहीं माउंट आबू हेडक्वार्टर राजस्थान से ब्रम्हाकुमारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका डा. सविता दीदी ने कहा कि शिव संसार को चलाने वाले हैं। जगत के मालिक परमपिता शिव हम सबके रक्षक है। वे हम सभी से प्रेम करते हैं। उन्होंने जो जहर पिया, वो आम जहर नहीं था वो हमारे विकार थे और हमारी बुराइयां थी। हम अपने जीवन में उस अपवित्रता और उस विकार को छोड़कर भगवान के सभी ज्ञान को अपने जीवन में धारण करें। परमात्मा के सनमार्ग पर चलकर मानव जीवन को सुखी बनाएं। उन्होंने कहा कि परमात्मा का अवतरण पाप और भ्रष्टाचार के नाश के लिए होता है। अभी संसार में पाप, अशांति बढ़ती जा रही है ऐसे समय पर भगवान अपने वायदे के अनुसार इस संसार में अवतरित हो चुके हैं।