चंडीगढ़. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक लड़की और उसके परिवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ससुराल वालों ने लड़की को पेट्रोल डाल जलाकर मारने की कोशिश की, जिसमें वह पूरी तरह से जल चुकी थीं और 3 महीने से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रही. इसके बाद अब ठीक होकर आई पीड़िता सुजाता ने न्यूज़18 से अपनी दर्दनाक कहानी साझा की है.
सुजाता और उसका परिवार ने बताया कि 8 जनवरी 2022 को लालरू में सुजाता के पति जोकि मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर के पद पर हैं, उन्होंने सुजाता को जलाकर मारने की कोशिश की, लेकिन करीब तीन से चार महीने वेंटिलेटर पर रहकर ठीक होकर बाहर आई सुजाता ने न्याय की गुहार लगाई है.
चंडीगढ़ में एक लड़की ने ससुराल और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने मुझे पेट्रोल डाल जलाकर मारने की कोशिश की.
घर में पंजाबी बोल दूं तो बवाल और मारपीट करते थे
हैरानी की बात की पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है. सुजाता ने बताया कि 2011 में उसकी शादी हुई थी और अभी भी वह गर्भवती है और उसके पेट में 2 बच्चे पल रहे हैं और पहले से भी एक 6 साल का बेटा है.
ससुराल पक्ष वालों का शुरू से ही उसके साथ बर्ताव बहुत ही गलत था, मुझे अलग से कहीं भी लेकर नहीं जाया जाता था. अगर मैं गलती से पंजाबी में बात कर लेती थी तो समझो उसी दिन बवाल और मारपीट शुरू हो जाती थी. ससुराल वाले कहते थे कि पंजाबी में बात नहीं करनी है. ससुराल पक्ष क्योंकि गुप्ता परिवार से हैं, उनका कहना था कि इस घर में पंजाबी नहीं बोलने दी जाएगी.

चंडीगढ़ में घरेलू हिंसा का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें बहू ने परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
पति का किसी और लड़की के साथ अफेयर था
पीड़िता सुजाता ने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर मारपीट की जाती थी उनके पति जो मर्चेंट नेवी में है, उनका कहीं बाहर किसी लड़की के साथ अफेयर था. जिसका एफआईआर में मैंने नाम भी दिया है. पीड़ित के भाई जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अब मई शुरू हो चुका है. रोजाना पुलिस के चक्कर काटते हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई भी अरेस्टर कोई भी चार्ज इस मामले में नहीं किया है.
इस बाबत न्यूज18 ने पंजाब राज्य महिला आयोग चेयरपर्सन से फोन पर जब बातचीत की गई तो मनीषा गुलाटी ने कहा कि उन्होंने एसएसपी से इस संबंध में सारी रिपोर्ट मांग ली है और न्यूज़18 के जरिए इन्हें आश्वासन देते हैं कि इनके साथ जल्द से जल्द इंसाफ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 16:26 IST
.