हरियाणा के पंचकूला में बलटाना निवासी एक व्यक्ति से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चपरासी प्रेम सिंह, सुरेश कुमार असिस्टेंट, शर्मा जी सुपरिनटैंडैंट के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12 लाख रुपए में सौदा
बलटाना निवासी राज कुमार ने शिकायत में बताया कि प्रेम सिंह एचएसएससी में चपरासी के रूप में कार्यरत है। उसने शिकायतकर्ता को सुरेश कुमार असिस्टेंट व सुपरिनटैंडैंट शर्मा जी से मिलवाया। ये सभी HSSC में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वे कैंडिडेट के अंक बढ़ाकर वेटिंग लिस्ट में डाल देगें। उन्होंने चपरासी की 2 पोस्ट के लिए 12 लाख रुपए मांगे। 4 लाख रुपए उसी समय और 8 लाख रुपए नौकरी लगाने के बाद देने की बात हुई।
लिस्ट में नाम नहीं आया
एचएसएससी द्वारा वेटिंग लिस्ट डाली गई और उसमे शिकायतकर्ता के बच्चों का नाम नहीं था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सुरेश कुमार से अपने पैसे मांगे। लेकिन सुरेश ने पैसे नहीं दिए। करीब तीन महिने के बाद सुरेश कुमार व प्रेम सिंह ने अपने फोन बंद कर दिए। जब शिकायतकर्ता ने काफी दबाब बनाया तो आरोपी सुरेश कुमार, प्रेम सिंह शिकायतकर्ता के शोरूम पर पहुंचे। सुरेश कुमार ने उन्हें चार लाख रुपये का चैक दिया और सुरेश की पत्नि ने पैसे देने गारेंटी ली। शिकायतकर्ता ने पैसे के लिए कई बार आरोपियों को पैसे के लिए फोन करते रहे,लेकिन वे हर बार टालते रहे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने चैक बैंक में लगा दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।






