पंचकूला में रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत: परशुराम चौक पर साइकिल से जा रही थी; ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया

78
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के पंचकूला में परशुराम चौक पर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाते ही डायल 112 पुलिस टीम और सेक्टर 19 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया। मृतक महिला की पहचान राखी (40) निवासी राम दरबार चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

पंचकूला में रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत: परशुराम चौक पर साइकिल से जा रही थी; ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला राखी सोमवार शाम को ढकोली से अपनी ड्यूटी खत्म करके साइकिल से अपने घर जा रही थी। जब वह चौक के पास पहुंची तो ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गई। ट्रैक्टर उसके सिर को कुचलता चलता हुआ निकल गया। इसके बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने खुलवाया पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व साइकिल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
एलोन मस्क के नेतृत्व वाले ओवरहाल के बीच ट्विटर इंडिया ने अपने 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया: रिपोर्ट

.

Advertisement