न्यू बस स्टैंड पर काटे दुपहिया वाहन चालकों के चालान

142
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        ट्रैफिक पुलिस द्वारा इंचार्ज राज सिंह की अगुवाई में नगर के न्यू बस स्टैंड पर दुपहिया वाहनो के चालान काटे और उन्हे यातायात के नियमों की पालना का पाठ पढ़ाया। इंचार्ज राज सिंह ने बताया कि शनिवार को करीबन 150 वाहनों के कागजातों की जांच की गई, जिनमे से करीब 20 वाहन चालकों के चालान किए गए। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वे बस स्टैंड परिसर से होकर ना गुजरे क्योंकि यहां पर एकदम सामने से बस आ सकती है।
जिससे खुद उन्हे व बस की सवारियों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा बस स्टैंड पर नीजि वाहनों के कारण अनावश्यक भीड़ की समस्या भी पैदा होती है। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखे। दुपहिया वाहन चलाते वक्त हैलमेट व चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें। हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग चालान के डर से नहीं बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए करें।
Advertisement