हरियाणा के नूंह में CIA पुलिस ने एक बंद बॉडी ट्रक से 32 गाय बरामद की हैं। गोतस्कर गायों की तस्करी कर गोकशी के लिए ले जा रहे थे, लेकिन CIA पुलिस ने समय पर पहुंच गोवंश को बचा लिया। वहीं, गोतस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। इस संदर्भ में नूंह सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस गोतस्करों की तलाश में जुट गई है।
उजीना गांव के पास ट्रक छोड़कर भागे गोतस्कर
जानकारी के अनुसार बंद बॉडी ट्रक (RJ-11GB-9373) शुक्रवार शाम उटावड़ से नूंह की ओर आ रहा था। जब इसकी सूचना CIA में तैनात SI मुकेश फोगाट को लगी तो टीम के साथ उजीना गांव समीप पहुंचे। इस दौरान जब गायों से भरा ट्रक उजीना गांव के पास पहुंचा तो गोतस्कर पुलिस देखकर रास्ते में ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। CIA नूंह ने ट्रक की जांच की तो 32 गाय बरामद हुईं।
इस ट्रक में ले जाई जा रही थीं गाय।
पुलिस ने गोशाला में भेजीं सभी गाय
टीम ने गायों को गोशाला में भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर सदर थाना नूंह में मुकदमा दर्ज किया। नूंह CIA इंचार्ज नरेश कुमार ने कहा कि टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। टीम ने समय पर पहुंच सभी गायों को सुरक्षित बचा लिया। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
.