नूंह में ढ़ाबों-दुकानों पर DFSC की रेड: 59 घरेलू गैस सिलेंडर किए गए जब्त; दुकानदारों में हड़कंप, छोटे सिलेंडरों को भी पकड़ा

51
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के नूंह में फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम ने पुन्हाना में दुकानों पर छापा मारकर 59 घरेलू गैस सिलेंडर कब्जे में लिए हैं। विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। दुकानों पर घरेलू सिलेंडरों को व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए।

अंबाला में पकड़ी ड्रग्स की बड़ी खेप: स्मगलर से 10,800 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद; डिब्बे पर लिखा-नोट टू बी सोल्ड हरियाणा-पंजाब

डीएफएससी राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि पुन्हाना में घरेलू गैस की व्यवसायिक प्रयोग की काफी शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर बुधवार को पुन्हाना के निरीक्षक कश्मीरी लाल को साथ लेकर शहर के साथ ही जमालगढ गांव में छापेमारी की। दुकानों व ढाबों से 37 गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम गैस वाले बरामद किया गए। इसके साथ ही शहर की एक दुकान में बडे़ सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस डाली जा रही थी।

दुकान से 20 पांच किलो व 2-2 किलोग्राम गैस वाले सिलेंडरों को बरामद किया गया। बरामद किए गए सिलेंडरों को जब्त कर गैस एजेंसी के पास जमा करा दिया गया है। वहीं दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि वे घरेलू गैस का प्रयोग ना करें, ऐसा करना गैर कानूनी है।

 

खबरें और भी हैं…

.करनाल में रिटायर्ड आर्मी के जवान के साथ धोखधड़ी: कर्ज उतारने के लिए लिया था 5 लाख का लोन, ATM बूथ से आरोपी ने बदला कार्ड

.

Advertisement