नूंह में जुनैद और नासिर को श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च निकाला, सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

61
Quiz banner
Advertisement

नूंह में जुनैद और नासिर को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया।

राजस्थान के जुनैद और नासिर के हत्या मामले को लेकर नूंह जिले में भी भारी रोष बना हुआ है। मंगलवार को रहबर ए मेवात संगठन के लोग गांधी पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने जुनैद-नासिर को श्रद्धांजलि देकर कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च नूंह के गांधी पार्क से होते हुए शाहपुर नंगली चौक से अड़बर चौक होते हुए गांधी पार्क तक निकाला।

चंडीगढ़ में एडवांस लेवल के ग्रीन कॉरिडोर्स पर काम: साइक्लिस्ट्स और पेडेस्ट्रियंस को बेहतर अनुभव मिलेगा; वाई-फाई और म्यूजिक भी

वहीं इस दौरान संगठन ने इस मामले की कड़ी निंदा की और इस केस से जुड़े सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

संगठन के लोगों ने जुनैद और नासिर के न्याय को लेकर गांधीवादी विचारधारा अपनाते हुए गांधी पार्क में मौन रखा। अपने हाथों में पोस्टर लेकर जुनैद और नासिर को न्याय दिलाने की मांग की। इसके बाद गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे कैंडल जलाकर जुनैद और नासिर को श्रद्धांजलि दी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement