ट्रक में अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार हुए ड्राइवर और क्लीनर के साथ पुलिस टीम।
हरियाणा के नारनौल में सीआईए ने नेशनल हाईवे नंबर 152D पर अवैध शराब से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है। यह ट्रक चंडीगढ़ से गुजरात शराब लेकर जा रहा था। ट्रक के अंदर बिना मार्का की 1023 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। इस ट्रक को पकड़ने के बाद सीआईए ने इसको थाना सदर के हवाले कर दिया है। इस मामले में सीआईए ने ट्रक के चालक व क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। इस शराब की कीमत लाखों रुपए लगाई जा रही है।
इसी ट्रक से अवैध शराब बरामद हुई
वाहनों की जांच कर रही थी सीआईए टीम
सीआईए टीम रविवार को नेशनल हाईवे नंबर 152D पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम को गुजरात नंबर का एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। टीम ने उस ट्रक को रुकवाया तथा उसकी जांच की। जांच में पाया कि ट्रक के अंदर अवैध रूप से शराब भरी हुई है। जिस पर सीआईए ट्रक को अपने साथ ले आई। यहां पर सीआईए कर्मचारियों ने ट्रक की चेकिंग की। जिसमें शराब बरामद हुई। जिसको सीआईए ने उतरवाकर सदर थाना नारनौल मालखाने में पहुंचा दिया है। इस बारे में सीआईए पुलिस की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी।
ट्रक से बरामद हुई शराब को मालखाने में जमा कर दिया गया।
इससे पहले भी इसी सड़क पर पकड़ा जा चुका है ट्रक
सीआईए पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे नंबर 152D पर पूर्व में भी गुजरात शराब ले जाते हुए एक ट्रक को पकड़ा जा चुका है। यह नेशनल हाईवे हरियाणा और पंजाब को सीधा राजस्थान से जोड़ता है। जिसके कारण इस मार्ग का प्रयोग ट्रक चालक ज्यादा करने लग गए हैं।
.नारनौल में लाखों की अवैध शराब पकड़ी: ट्रक में भरकर चंडीगढ़ से गुजरात ले जा रहे थे; 1,023 पेटियां जब्त