हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के निजामपुर शहर के गांव नांगल दर्गू में एक कबाड़ी के मकान में चोरी हो गई है। चोर कैश और गहने चुराकर ले गए हैं। पीड़ित कबाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है।
चोरों ने घर की एक-एक चीज खंगाली
जांच अधिकारी ASI कुक्की से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नांगल दर्गू निवासी बब्लू पुत्र गोकल ने शिकायत दी है। वह कबाड़ी का काम करता है। बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ उसके मायके गया था। गुरुवार को लौटा तो घर के ताले टूटे मिले और अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस देख रही इलाके के CCTV कैमरे
बब्लू के अनुसार, उसने अपनी लोहे की संदूक को खोलकर देखा तो उसमे रखे 7 सोने-चांदी के गहने, 250 ग्राम चांदी और 15 हजार की नकद राशि गायब थी। चोरी होने की सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर मुआयना किया। साथ ही इलाके में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले।
.