नारनौल के 4 लोगों की राजस्थान में मौत: सिंघाना के पास ऑडी कार ने बाइक-स्कूटी सवारों को कुचला, रिश्तेदारी में जा रहे थे

150
Advertisement

 

हरियाणा में नारनौल के 4 लोगों की मौत राजस्थान के सिंघाना के पास गांव डूमोली में हो गई। मृतकों में 2 दंपति शामिल हैं जो अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। चारों 2 अलग-अलग टू व्हीलर पर सवार थे। पीछे से आई तेज रफ्तार ऑडी कार ने इन्हें टक्कर मार दी। जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

अंडे की रेहड़ी लगाने को लेकर खूनी संघर्ष: रंजिश में बांसकुसला गांव में एक युवक के हाथ पर फावड़ा मारा, दूसरे को गोलियां

राजस्थान के सिंघाना में नारनौल रोड पर रविवार दोपहर गांव डूमोली के पास तेज रफ्तार ऑडी ने स्कूटी और बाइक सवार 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों की ही मौत हो गई। मरने वालों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान नारनौल के मिर्जापुर बाछौद निवासी विनोद (55), विमला (52) पत्नी विनोद स्कूटी पर चल रहे थे। वहीं उनके साथ निजामपुर के तलोट निवासी सागरमल (50), उर्मिला (48) पत्नी सागरमल बाइक पर सिंघाना से नारनौल की तरफ जा रहे थे।

सिंघाना में 4 लोगों को कुचलने के बाद पलटी ऑडी कार।

सिंघाना में 4 लोगों को कुचलने के बाद पलटी ऑडी कार।

बुहाना DSP मुकेश चौधरी ने बताया कि स्कूटी और बाइक को टक्कर मारने के बाद ऑडी कार पलट गई और सड़क से नीचे जा गिरी। इस दौरान सिंघाना से जयपुर जा रहे सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया भी रास्ते में रुक गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया।

 

खबरें और भी हैं…

.
सिरसा में AAP कार्यकर्ताओं का पुलिस से टकराव: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करने जा रहे थे घेराव, हिरासत में लिए गए

.

Advertisement