सफीदों, (एस• के• मित्तल) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सफीदों के महाभारतकालीन महत्व के नागक्षेत्र परिसर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रजत गौतम ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन का केक इस क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों के साथ मिलकर काटा और लड्डू बंटवाए। सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा आयोजित किए गए इस सांझे कार्यक्रम में रजत गौतम ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के बाद यूं तो प्रदेश भर में ही विकास एवं कल्याण के कार्यक्रमों में सरकार की पारदर्शिता झलक रही है लेकिन सफीदों में तो पहली बार सरकारी अमला अपनी परफॉर्मेंस के लिए किसी हद तक तारीफ का हकदार बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नायाब मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने विकास की गति और बढ़ा दी है। रजत ने कहा कि पिछले कई महीनों से सफीदों में प्रशासनिक सुधारों के बाद अब धर्मार्थ गतिविधियों का सिलसिला भी सफीदों क्षेत्र में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर सफीदों में बेहतरीन सामाजिक माहौल कायम करेंगे और विकास की दिशा में इस इलाके को बहुत ऊपर तक लेकर जाएंगे। यह पहला अवसर था जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में हल्के की जनता ने केक काटने की रस्म निभाई। समारोह में प्रमुख रूप से पद्मश्री महावीर गुड्डू, पूर्व पालिकाध्यक्ष सेवाराम सैनी, सैनी सभा सफ़ीदों के प्रतिनिधि चन्द्रसिंह सैनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामफल कश्यप, समाजसेवी संस्था ‘कौशिश’ के प्रतिनिधि विनोद कौशल, पूर्व पार्षद बिजेंद्र सैनी व विक्रम सैनी, सैनी सभा सफ़ीदों के पूर्व प्रधान सूरजभान सैनी, समाकसेवी श्याम स्वामी, पूर्व सरपंच विजय कौशिक, रामकेश, रोहताश रिटोली व वरिष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/live/hBktrBEeJs0?si=z3aTpnIxuIyO1O07
https://www.youtube.com/live/GJ51fJFTth8?si=EYFmWNs_BH2YxLrN