एस• के• मित्तल
सफीदों, पंचायती राज चुनावों के मैदान में उतरने के इच्छुक लोगों की आज स्थानीय कृषि एवं भूमि विकास बैंक तथा पैक्स में भीड़ लगी रही। आरक्षित हुए सरपंच पदों के लिए ज्यादा, कहीं कहीं तो दर्जन लोग पंक्ति में हैं। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक जगह खाली पड़ी शामलात जमीनों पर लोग कब्जा करने लगे हैं।
ऐसे लोग अपने नाजायज कब्जे बहाल रखने का वायदा भावी सरपंच प्रत्यासी से ले रहे हैं। ऐसे कब्जों में अनेक वे शामलात जमीनें भी शामिल हैं जिनका कब्जा अतीत में ग्राम पंचायत द्वारा खाली कराया गया था