नागौर के हार्दिक ने अपनाया संयम का मार्ग: 28 अप्रैल को होगी दीक्षा, शहर में निकाला गया वरघोड़ा – Nagaur News

3
नागौर के हार्दिक ने अपनाया संयम का मार्ग:  28 अप्रैल को होगी दीक्षा, शहर में निकाला गया वरघोड़ा - Nagaur News
Advertisement

नागौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरघोड़ा निकलने के बाद मुमुक्षु हार्दिक को जैन बंधुओं ने कंधे पर बिठा लिया।

नागौर में आज जैन दीक्षा अंगीकार करने जा रहे दीक्षार्थी हार्दिक समदड़िया का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े में बड़ी संख्या में जैन समाज के लाेग शामिल हुए। दीक्षार्थी का जगह-जगह स्वागत किया गया। सांसारिक सुख-सुविधाओं का त्याग कर संयम पथ की ओर अग्रसर हार्दिक जब हाथी पर सवार होकर निकले तो हर कोई एकटक देखने को मजबूर हाे गया। मां-बाप से लाड़ करवाने वाली मात्र 13 वर्ष की उम्र में हार्दिक ने दुर्गम मार्ग को अपना लिया है। आगामी 28 अप्रैल 2024 को गुजरात के पालीथना स्थित शत्रुंज्य तीर्थ में मुमुक्षु हार्दिक विधि-विधान से दीक्षा लेेंगे।

रविवार को निकले वरघोड़े में नागौर समेत प्रदेश के सीमावर्ती

.

.

Advertisement