नहर में मिले युवक के शव की हुई पहचान

113
Advertisement
एस• के• मित्तल  
सफीदों,        नगर की हांसी ब्रांच नहर में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृत्तक युवक की पहचान प्रिंस (17) निवासी गांव कुलताना (करनाल) के रूप में हुई है। बता दें कि मंगलवार को नगर के बीच से बह रही हांसी-ब्रांच नहभ्र में किसी व्यक्ति को एक शव बहता हुआ दिखाई दिया था।
सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया था। उसके उपरांत पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नगर के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था। बुधवार सुबह मृत्तक के परिजनों ने नगर के नागरिक अस्पताल पहुंचकर युवक की शिनाख्त गांव कुलताना (करनाल) निवासी प्रिंस (17) के रूप में की।
शिनाख्त के उपरांत नागरिक अस्पताल सफीदों से शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Advertisement