सोमवार शाम को हरियाणा के करनाल में कैथल रोड के नजदीक पश्चिमी यमुनानहर से रविवार शाम से गायब 2 नाबालिग बहनों के शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कप मच गया। दोनो बहने रविवार शाम से ही घर से लापता थी। पुलिस ने दोनों नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया।
नहर पर पहुंची पुलिस।
पिता ने कल ही दी थी रामनगर थाने में शिकायत
रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले नाबालिग लड़कियों के पिता ने रविवार देर शाम को ही रामनगर थाना में अपहरण की शिकायत दी। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज दोनो बहनों की तलाश शुरू कर दी थी।
सोमवार शाम को मिले दोनो बहनों के शव
जानकारी के अनुसार पुलिस को सोमवार को एक लड़की का शव कैथल रोड स्थित नहर से बरामद हुआ। वहीं दुसरी लड़की का शव गांव घोघड़ीपुर के पास नहर से बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस ने दावा किया कि नाबालिग बहनों की मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेंगी। पुलिस मामले में गहनता के साथ जांच कर रही है। घटनास्थल पर डीएसपी विजय देसवाल, एसएचओ किरण सहित एफएसएल की टीमें सबूतों को एकत्रित करने में जुटी है।
नहर पर बच्चियों की तालाश करने पहुंची रामनगर थाना पुलिस।
रविवार शाम को नहर पर सैर करने के लिए निकली घर से निकली थी दोनो बहने
जानकारी अनुसार दो सगी बहने करनाल शहर की रहने वाली थी, जो रविवार शाम के समय नहर पर सैर के लिए निकली थी। लेकिन घर नहीं पहुंची। बेटियों के घर पर नहीं पहुंचने पर पिता ने पुलिस के पास बेटियों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।
शव मिलने के बाद फूले प्रशासन के हाथ पांव
सोमवार शाम को दोनों बहनों के शव नहर मिलने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। दोनों बहनों में बड़ी बहन की उम्र करीब 15 साल तो छोटी बहन की उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है।
नहर से मिला नाबालिग का शव।
हत्या से जोड़कर पुलिस देख रही मामला
रामनगर थाना एरिया की रहने वाली दोनों नाबालिग बहनों की मौत के पीछे क्या कारण है, इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच का दायरा बढ़ा रही है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को एकत्रित कर रहे है। आशंका जताई जा रही है नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या हो सकती है, लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगे मौत के कारण
पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है जहां पर कल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगां। पुलिस इस मामले में रह पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ बताया जा सकता है, बिना पोस्टमार्टम के पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता।