एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के बीचोबीच स्थित हांसी ब्रांच नहर में वीरवार को एक युवक घायल व अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। गनीपत तो यह रही कि नहर सुखी हुई थी अन्यथा युवक की जान भी जा सकती थी। पुलिस ने युवक को नहर से निकालकर नागरिक अस्पताल में दाख्खिल करवाया।
जन उपायोगी लोक अदालतों के माध्यम से अपने विवादों को निपटाए : सीजेएम सुश्री रेखा
हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर की हांसी ब्रांच नहर की पटरी से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखा कि नहर में एक युवक पड़ा हुआ है। उस राहगीर को शक यह था कि यह नहर में बहकर आया कोई शव है। उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पाकर डायल 112 की गाड़ी व सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नहर में उतरकर मुआयना किया तो देखा कि युवक के हाथ-पांव कुछ हिल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल एंबूलेस को बुलाकर लोगों की मदद से युवक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इस युवक के शरीर पर चोटों के निशान बताए जाते हैं।
सूखे भूसा, तूड़ा व फसल अवशेषों को दूसरे राज्यों में भेजने पर लगाया प्रतिबंध
वहीं युवक की मानसिक हालत भी ठीक नहीं बताई जाती। समाचार लिखे जाने तक युवक का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा था तथा युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।