नवीनीकरण का कार्य: बिहारी चौक से उन्हेड़ी गांव जाने वाली सड़क के नवीनीकरण का कार्य पूरा होने से राहत

70
Advertisement

 

  • नवीनीकरण के साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया

बिहारी चौक से उन्हेड़ी गांव जाने वाली सड़क के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। विभाग के जेई विशाल सिंगला ने बताया कि सड़क की लंबाई करीब सवा दो किलोमीटर है।

साही जानवर की दहशत में करनाल के लोग: नहर कॉलोनी में घुम रहे कई साही जानवर, कई लोग कर चुके घायल

नवीनीकरण के साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया है। पहले सड़क की चौड़ाई 12 फीट थी। अब इसे बढ़ाकर 18 फीट किया गया है। अब सड़क पर वाहन आसानी से क्रॉस हो रहे हैं। सड़क के नवीनीकरण पर करीब 57 लाख रुपए की लागत आई है।

 

खबरें और भी हैं…

.
दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित

.

Advertisement