एस• के• मित्तल
जींद,
जिला की सीआईए नरवाना व थाना शहर नरवाना पुलिस को केएम कॉलेज नरवाना में हुए मदन हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल मिली है l पकड़े गए एक आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुरेंद्र वासी टोहाना रोड मोर पत्ती नरवाना के रूप में हुई है । बता दें कि 19 सितंबर को नरवाना शहर के केएम कॉलेज में दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया था जिसमें एक गुट के छात्रों ने मदन पुत्र सत्यवान वासी दनौदा की पीट पीट कर हत्या कर दी थी
जिस पर मृतक के चाचा रामरूप के बयान पर चार नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा नंबर 373 दिनांक 19.9.2022 धारा 147, 149, 302, 307, 341, 364 IPC थाना शहर नरवाना दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद श्री नरेंद्र बिजारनिया ने श्री कुलदीप सिंह आईपीएस/एएसपी नरवाना की अध्यक्षता में इंचार्ज सीआईए नरवाना सुखदेव सिंह, एसएचओ सिटी नरवाना इंस्पेक्टर रामनिवास की एक विशेष टीम का गठन किया था। सीआईए नरवाना व थाना शहर नरवाना पुलिस ने धैर्य से कार्य करते हुए वारदात में शामिल आरोपी युवकों के खिलाफ सबूत एकत्रित किए और मुकदमा में अभी तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले संयुक्त टीम ने मुकदमा में आरोपियान गौरव उर्फ बबलू पुत्र सुशील वासी मोर पती नरवाना व सलिंदर पुत्र जिले सिंह वासी शास्त्री नगर नरवाना को काबू किया था। पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसे कल पेश अदालत किया जायेगा l बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।