नई अनाज मंडी में 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

एस• के• मित्तल 
सफीदों,         अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर मिनी सचिवालय में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक नगर की नई अनाज मंडी में मनाया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर योग प्रशिक्षण की फाइनल रिहर्सल 19 जून को होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में किसी भी किस्म की कोई कसर ना छोड़ें। जिस अधिकारी व कर्मचारी की जिस भी कार्य के लिए ड्यूटी लगाई जाए, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 9 जून से 11 जून तक सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक योग रिहर्सल होगी। वहीं 19 जून को फाईनल रिहर्सल का समय प्रात: 7 से 8 तक रहेगा। उन्होंने अधिकारियों की ड्यूटियां बांटते हुए निर्देश दिए कि पुलिस विभाग सुरक्षा, वाहन पार्किंग और वाहनों के आवागमन की व्यवस्था देखेगा। आयोजन स्थल नई अनाज मंडी में बेरीकेटिंग व स्टेज का निर्माण किया तथा विशाल पांडाल लगाया जाएगा। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 19 और 21 जून को पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आयोजन स्थल पर रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों को लाने व ले जाने तथा टी-शर्ट वितरण का कार्य करेंगे। जबकि समारोह स्थल पर रंगोली बनाने का कार्य महिला एवं बाल विकास द्वारा किया जाएगा। इस कार्य में कला अध्यापकों का सहयोग लिया जा सकता है। मार्किट कमेटी द्वारा आयोजन स्थल पर अस्थाई शौचालयों व उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रतिभागियों व अतिथियों के लिए रिफ्रेशमेंट वितरण का कार्य भी संभालेगी। स्कूलों के प्रशिक्षण प्राप्त पीटीआई तथा डीपीई, पंतजलि योग समिति, नेहरू युवा केंद्र के ऐच्छिक कार्यकर्ता मुख्य मंच से संबंधित पर कार्य करेंगे। इस बैठक में सिटी एसएचओ सुरेश कुमार, एसएमओ डा. जेपी चहल, डा. विकास गुप्ता, एसडीओ विजेंद्र सिंह बूरा, डा. संदीप कुमार, प्रिंसिपल दलबीर सिंह मलिक व स्टेनो सतीश कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!