धान सीजन को लेकर एसडीएम ने किया अनाज मंडी का दौरा दौरा करके लिया व्यवस्थाओं को जायजा

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने धान के सीजन को लेकर सफीदों व पिल्लुखेड़ा अनाज मंडी का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव अनिल कुमार, मंडी सुपरवाईजर पवन व सोमबीर व निलामी अभिलेखक अनिल मौजूद थे। एसडीएम ने मंडी में सफाई, निकासी, लाईट व पीने के पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने धान की ढेरियों की जांच की और खरीद कार्य संबंधी खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों से जानकारी हासिल की।
जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सफीदों मंडी में खरीद एजेंसी वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन, फूड एण्ड सप्लाई व हैफेड कार्य करेंगी। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आढ़तियों व किसानों को सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे धान की फसल को मंडी में सुखाकर व साफ करके लाएं ताकि फसल की बिकवाली में कोई परेशानी ना आए।
एसडीएम ने कहा कि मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों को सरकार की हिदायतों के अनुसार तय समय सीमा के भीतर भुगतान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में पीने के पानी, स्वच्छता, तिरपाल, बारदाना, नमी मापक यंत्र, पंखों आदि का उचित इंतजाम होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व किसानों से भी बातचीत की। एसडीएम ने सफीदों के बाद पिल्लूखेड़ा मंडी का भी दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *