धरने का फाड़ा टैंट व गद्दे किए चोरी पुलिस को दी शिकायत

190
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर पैरामैडीकल कालेज जींद स्थानांतरित करने के विरोध में धरना दे रहे समाजसेवी राजू पंवार का टैंट रात को किन्ही शरारती तत्वों ने फाड़ दिया और वहां से गद्दे चुरा लिए गए। इस संबंध में राजू पंवार ने पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजू पंवार ने कहा कि वह इस कालेज को वापिस सफीदों के गांव करसिंधू में बनाए जाने की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर धरनारत्त है। उसके धरना स्थल पर लगे टैंट को रात में किन्ही शरारती तत्वों ने फाड दिया और वहां पर रखे 4 गद्दे भी उठा ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Advertisement