हरियाणा के विधायकों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी मिलने पर कांग्रेस विधायक आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेसी विधायक प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में शाम को मिलेंगे। इस दौरान वह सुरक्षा बढ़ाने की की मांग करेंगे। बता दें कि हरियाणा के विधायकों को विदेशों से कॉल आई और उनसे रंगदारी मांगी गई। इस पर हरियाणा सरकार ने एक एसआईटी गठित कर दी है, जो कि मामले की जांच करेगी।
कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सौंपा था ज्ञापन
विधायकों ने कुछ दिन पहले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की थी। बता दें कि सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह, साढौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, मामन खान, सफीदों से सुभाष गांगोली और बादल से विधायक कुलदीप वत्स को जान से मारने की धमकी के साथ साथ रंगदारी मांगी जा चुकी है।
हरियाणा में विधायकों को धमकी को लेकर हरियाणा सरकार कितनी सतर्क… देखिए रिपोर्ट…
पीएसओ को एके 47 से किया जाएगा लैस
हरियाणा के 6 विधायकों को रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के बाद 90 विधायकों के पीएसओ को सरकार ने एके 47 से लैस करने की तैयारी कर ली है। पहले विधायकों के पीएसओ के पास पहले पिस्तौल, रिवाल्वर या कारबाइन होती थी। एके 47 के मुकाबले इन हथियारों की मारक क्षमता कम है और इनमें गोलियां भी कम आती है। एके 47 में एक साथ 32 गोलियां आती है और इसकी मारक क्षमता का कोई तोड़ नहीं है। इसलिए विधायकों की सुरक्षा के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए सरकार ने पुराने हथियारों के स्थान पर एके 47 देने का निर्णय लिया है। इन पीएसओ को कमांडो सेंटर में सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।