Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों ने दो लोगों से 33 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गश्त के दौरान सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव सिंघाना का जसबीर अपनी दुकान के बाहर गली में शराब रखकर बेच रहा है।
सफीदों, सीआईए सफीदों ने दो लोगों से 33 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गश्त के दौरान सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव सिंघाना का जसबीर अपनी दुकान के बाहर गली में शराब रखकर बेच रहा है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड की तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ मे कैनी लेकर अपनी दुकान के अंदर भागने लगा। टीम ने जसबीर को किसी तरह से काबू करके उसके पास मिली कैनी में चैक किया तो उसमें से 25 बोतल शराब बरामद की। पुलिस ने उससे लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया।
वहीं दूसरे में मामले में पुलिस ने गांव रोहढ़ निवासी मुख्तयार सिंह के पास से 8 बोतल देशी कच्ची शराब बरामद की। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है
Advertisement