दो युवकों की हत्या से दहला करनाल: एक की हालत गंभीर,शराब पीते वक्त हुई कहासुनी, SP पहुंचे मौके पर

करनाल का घरौंडा एक बार फिर से डबल मर्डर से दहल उठी है। सोमवार देर रात करीब 10 बजे ढ़ाबे पर बैठे तीन दोस्तों पर कुछ बदमाशो द्वारा तेज हथियार से वार कर दिया। जिसमें दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस डबल मर्डर की सूचना मिलने पर करनाल सहित पूरे इलाके सनसनी फैल गई।

आदमपुर उपचुनाव, आचार संहिता लागू: बीएंडआर और नगर निगम के 250 करोड़ के कामों पर फिलहाल ब्रेक

वहीं मौके पर पुलिस की टीमें व करनाल एस.पी भी पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। जबकि तीसरे युवक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज करनाल के अस्पताल में चल रहा है।

आदमपुर उपचुनाव, आचार संहिता लागू: बीएंडआर और नगर निगम के 250 करोड़ के कामों पर फिलहाल ब्रेक

जांच करती पुलिस।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 10 बजे अराईपुरा रोड पर जट्ट पंजाबी चिकन कार्नर पर खा पी रहे थे। इस दौरान नीरज अराईपुरा, बोला कॉलोनी निवासी मनीषा व बिट्‌टू का वहीं पर बैठे कुछ युवकों के साथ मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के युवक ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा दोस्तों को फोन करके बुला लिया। सभी लोग अपने के हाथ में लोहे की रॉड व तेजधार हथियारों के साथ ढाबे पर पहुंचे और वहां बैठे मनीष, नीरज और बिट्टू पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया । ढाबे पर हुए इस खूनी संघर्ष के बाद हड़कप मच गया और ढाबे के आसपास सड़क खून के छींटों से लाल हो गई। विवाद में गांव अराईपुरा निवासी नीरज व भोला कॉलोनी निवासी मनीष ने मौके पर दम तोड़ दिया।

परिजनों को शांत करती पुलिस।

परिजनों को शांत करती पुलिस।

हत्याओं के बाद हुई तनाव की स्थिति

सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस व DSP मौके पर पहुंचे। तीनों युवको पहले घरौंडा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए जहां पर मनीष व नीरज को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बिट्‌टू का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इन हत्याओं के बाद घरौंडा में तनाव की स्थिति है देरा रात करीब 12 बजें घरौंडा अस्पताल में पहुंचे मृतकों के परिजनों ने हंगामा किया जिसके बाद DSP मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ढ़ाबे से तीन बाइकों को भी कब्जे में लिया।

रात को थाने में खड़े मृतकों के परिजन।

रात को थाने में खड़े मृतकों के परिजन।

जींद में सपना चौधरी के आने की अफवाह: राजकीय कॉलेज के गेट पर उमड़ी छात्रों की भीड़, टैलेंट शो देखने के लिए बिफरे

करनाल एस.पी पहुंचे मौके पर

घरौंडा में बढ़ती तनाव की स्थिति को देखते हुए करनाल SP रात करीब 12 बजे ही घरौंडा थाना पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद मौके पर करनाल की सभी CIA की टीमों और लोकल थाने की टीमों व FSL की टीम को मौके बुलाया। FSL की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपने साक्ष्य जुटाए। जबकि अन्य सभी टीमों का गठन कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने करने के निर्देश दिए। रात 1 बजे ही सभी टीमें आरोपियों पकड़ने के लिए रवाना हो गई।

जांच करती पुलिस।

जांच करती पुलिस।

वर्जन

​​​​​​​रात को 12 बजे घरौंडा थाना में पहुंचे SP गंगा राम पूनिया ने बताया कि देर रात को अराईपुरा रोड पर स्थित एक ढ़ाबे में शराब पीते व्यक्त दो गुटों लड़ाई झगड़ा हो गया था। जिसके बाद एक गुट के लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियार से हमला दिया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठीत कर दी है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!