एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज में वीरवार को म्यूजिक सब्जेक्ट सोसाइटी द्वारा देशी और विदेशी वाद्य यंत्र विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा द्वारा की गई।
देखें: SRH कप्तान Aiden Markram ने IPL 2023 के लिए टीम के लिए दो-चरणीय प्रक्रिया रखी
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डा. अंजू शर्मा, मनिता व डा. शील ने निभाई। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष का आशीष प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की कोमल द्वितीय और बीए प्रथम वर्ष के नरेश व सुखमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपने संबोधन में डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि संगीत ही एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा हमें किसी भी देश की संस्कृति के साथ-साथ उसके इतिहास को भी जानने में मदद मिलती हैं।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विजेता बच्चों को नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।