Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी स्थित डेरा ज्वालमाला में शुक्रवार को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कड़ी चावल व हलवे का भंडारा लगाया गया। डेरे के महंत स्वामी सदानंद द्वारा आयोजित इस भंडारे में डेरे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्थानीय निवासियों के अलावा राहगीरों को प्रसाद वितरित किया।
जींद, स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी स्थित डेरा ज्वालमाला में शुक्रवार को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कड़ी चावल व हलवे का भंडारा लगाया गया। डेरे के महंत स्वामी सदानंद द्वारा आयोजित इस भंडारे में डेरे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्थानीय निवासियों के अलावा राहगीरों को प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर स्वामी सदानंद ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज को आपस में जोड़ने का काम करते है। वे समय-समय पर प्रसाद वितरण का आयोजन करते रहते है। इससे पूर्व डेरे में एक बड़ा हवन यज्ञ कर क्षैत्र , प्रदेश व देश में खुशहाली की कामना की। हजारों लोगो ने दिन भर स्थानीय लोगों व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर स्वामी नोमीनाथ, महंत संतोष, भाई जी पिंदर दास, जोंगेन्द्र पप्पा सैनी, आनन्द सैनी, रमेश कुमार, सुबे सिंह, बरावाला से डॉ मनदीप समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Follow us on Google News:-
Advertisement