दुनिया की पहली घड़ी, जो बताएगी 30 मुहूर्त: उज्जैन में 85 फीट के टावर पर लगेगी, एप से देख सकेंगे; 1 मार्च को PM मोदी करेंगे लोकार्पण – Ujjain News

 

उज्जैन में दुनिया की पहली ऐसी घड़ी लगने जा रही है, जो घंटे, मिनट और सेकंड के साथ सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पंचाग समेत 30 मुहूर्त भी बताएगी। यह वैदिक घड़ी जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर पर लगेगी। इसमें हिंदू काल गणना और ग्रीनविच पद्धति दोनों तरीकों से समय देखा जा सकेगा। इसे एप के जरिए लोग मोबाइल पर भी देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 1 मार्च को वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे।

 

क्या है इस घड़ी की खासियत, कौन बना रहा और कैसे ऑपरेट होगी।

.
आचार्यश्री ने कहा था-लोगों का पुण्य मुझे खींच लाया है: समाधि से दो दिन पहले दिए थे दर्शन; अनुयायी बोले-जैसा आर्शीवाद देते,वैसा लगता था – Chhattisgarh News

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!