Advertisement
उज्जैन में दुनिया की पहली ऐसी घड़ी लगने जा रही है, जो घंटे, मिनट और सेकंड के साथ सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पंचाग समेत 30 मुहूर्त भी बताएगी। यह वैदिक घड़ी जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर पर लगेगी। इसमें हिंदू काल गणना और ग्रीनविच पद्धति दोनों तरीकों से समय देखा जा सकेगा। इसे एप के जरिए लोग मोबाइल पर भी देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 1 मार्च को वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे।
क्या है इस घड़ी की खासियत, कौन बना रहा और कैसे ऑपरेट होगी।
Advertisement