दुकानदारों ने लगाई ठंडे-मीठे जल पानी की छबील

177
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,       सफीदों शहर स्थित मेन बाजार के दुकानदारों ने बुधवार को ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई। दुकानदारों ने राहगीरों को रोक-रोककर उन्हे जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। अपने संबोधन में समाजसेवी राजेश गर्ग ने बताया कि हाल के दिनों में गर्मी अपनी चरम पर है तथा इंसान को बेहाल कर दिया है। भयंकर गर्मी को देखते हुए संस्था ने यह छबील लगाने का कार्य किया है।
दुकानदारों ने सैंकड़ों राहगीरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी में किसी की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।
Advertisement