दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

53
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     सफीदों पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को पति सचिन, सुसर ओमप्रकाश, सास संतरा देवी, पति के ताऊ के लडके दीपक व ननद मनीषा निवासी गांव जाटल (पानीपत) के खिलाफ शिकायत देकर विवाहिता गांव हरीगढ़ निवासी अनीशा ने कहा कि उसकी शादी 19 जुलाई 2021 को हिन्दु रिति रिवाज अनुसार सचिन के साथ हुई थी।
मेरी शादी मे मेरे गरीब माता पिता के द्वारा अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था। ससुराल वालो ने शादी के कुछ समय तक तो मेरे को ठीक ठाक रखा लेकिन उसके बाद मुझे कम दहेज लेकर आने को लेकर ताने मारने लगे और दहेज के लिए तंग करने लगे। जिस पर मैने कहा कि मेरे माता पिता गरीब आदमी है और वे इतनी सारी दहेज मांगों को पुरा करने में असमर्थ हैं। उसके बाद मेरे को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 498, 323, 406, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement