त्रिदिवसीय राजयोग कार्यक्रम आज से

95
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सफीदों के तत्वावधान में आज मंगलवार से त्रिदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सैंटर इंचार्ज बहन स्नेहलता ने बताया कि तीनों दिन प्रात: 11 से 12 बजे तथा सांय को 7 से 8 बजे दो अलग-अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगा औन इन दोनों सत्रों में अलग-अलग विषयों पर संबोधन होंगे।
इस शिविर में बतौर मुख्य वक्ता मोटिवेशनल ट्रेनर भिलाई से ब्रह्माकुमारी बहन माधुरी शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को प्रात: सत्र में खुद से मुलाकात तथा सांय के सत्र में सकारात्मक चिंतन की कला, 14 दिसंबर को प्रात: सत्र में खुदा से मुलाकात व सांय सत्र में संबंधों में मधुरता तथा 15 दिसंबर को प्रात: सत्र में दिल की बात प्रभू के साथ तथा सांय के सत्र में फॉरएवर हैप्पी मूड विषयों पर लोगों को बताया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इन तीनों दिनों के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेकर जीवन को बेहतरीन तरीके से जीने की कला को सीखें।
Advertisement