कोरोना वायरस ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अंबाला में एक साथ 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। गत दिवस हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने 3 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया है।
जानिए कहां-कहां से मिले पॉजिटिव मरीज
अंबाला कैंट से 07 मरीज, अंबाला सिटी से 03, चौड़मस्तपुर से 02, नारायणगढ़ से 01, बराड़ा से 02 और मुलाना से 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जून माह में अब तक 111 मरीज नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 49 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अंबाला में अब 68 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब कुल 68 एक्टिव केस हैं। जिले में अभी तक 40 हजार 922 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 40 हजार 312 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि 542 मरीज अकाल मौत का शिकार हुए हैं।
.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का प्रकोप: अंबाला में 26 नए मरीज मिले; एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 68 तक