तीर्थों की साफ-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

108
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि तीर्थ हमारे धार्मिक एवं अध्यात्मिक स्थान है हमें इनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ये हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है। उपायुक्त ने यह बात सफीदों में स्थित हंसराज, हटकेश्वर तीर्थ व नागक्षेत्र का दौरा करने उपरान्त कहीं।

जींद में दुकान में घुसकर बाप-बेटे से मारपीट: सफीदों रोड पर 4 लोगों ने किया हमला, कोर्ट के आदेश पर FIR

इस अवसर पर उनके साथ सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने हटकेश्वर तीर्थ पर जाकर पुजा-अर्चना भी की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन तीर्थों पर फुटपाथ, रिटर्निंग वॉल व रिपेयरिंग आदि का कार्य करवाना सुनिश्चित करें और इन तीर्थों पर आने वाले श्रद्वालुओं को भी सफाई रखने के बारे में जागरूक करें।

जींद में दुकान में घुसकर बाप-बेटे से मारपीट: सफीदों रोड पर 4 लोगों ने किया हमला, कोर्ट के आदेश पर FIR

उन्होंने कहा कि तीर्थों में जो तालाब है उन तालाबों में पानी डलवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement