तिजौरी काटकर ज्वैलर्स से लाखों के गहने चोरी करने का मामला घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली चोरों का नहीं लग पाया कोई अतापता

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, नगर के रेलवे रोड़ पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने वहां पर रखी तिजौरी काटकर उसमें से लाखों रूपए के गहनों पर हाथ साफ करने के मामले में 10 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और चोरों का कोई अतापता नहीं चल पाया है।

बल्लभगढ़ की डिवाइडिंग रोड का नाम बदला: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीद छत्रपति मार्ग रखा; 1962 की लड़ाई में मिली वीरगति

हालांकि पुलिस का दावा है कि वह पूरी लग्र से चोरों की तलाश में लगी हुई है। गौरतलब है कि 8 अक्तुबर को नगर के रेलवे रोड़ पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान में रात में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश करके वहां पर रखी तिजौरी को गैस कटर से काटकर उसमें से लाखों रूपयों के सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। दुकान के मालिक ललित वर्मा बताया था कि रात को दुकान को ठीकठाक बंद करके अपने घर पर चला गया था। अगले दिन दोपहर को वह दुकान पर आया और उसने दुकान का शट्टर का खोला तो पाया कि तिजौरी पीछे कटी हुई थी और तिजौरी में रखे करीब 20 लाख रूपए के सोने व चांदी के गहने साफ थे। बता दें कि इस घटना से करीब सप्ताह पहले भ्भी श्री ज्वैलर्स की बराबर की सुनार की दुकान सिंटू ज्वैलर्स को भी निशाना बनाया गया था। जहां पर अंगुठी लेने के बहाने नकाबपोश महिला ने ज्वैलर्स सिंटू से जहरीला स्प्रै करके लूट का प्रयास किया था लेकिन उस वक्त ज्वैलर्स की सजगता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। नाकामयाब होते हुए देख महिला अपने साथी बाईक सवार के साथ फरार हो गई थी। श्री ज्वैलर्स वाली घटना को लेकर मिली सीसीटीवी फूटेज में गहनों को ले जाते हुए 3 लोग कैद हुए हैं। फूटेज में चोर बाईक पर सवार होकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।

लोकसभा स्पीकर ने भाजपा सांसद की शिकायत एथिक्स पैनल भेजी: निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था

क्या कहते हैं सिटी थाना प्रभारी

इस मामले में सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया के इस मामले में सिटी थाना व सीआईए स्टाफ की दो टीमें लगी हुईं हैं। सीसीटीवी फुटेजों को बार-बार खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग व चोरों के चेहरे सामने आ सके। पुलिस अन्य एंगलों से भी कोई सुराग निकालने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा दुकानदार से भी बार-बार बात की जा रही है कि उसे किसी पर कोई शक हो तो पुलिस को बताए। सीसीटीवी फूटेज की क्वालिटी बढ़िया ना होने के कारण चोरों के चेहरे व बाईक का नंबर भी दिखाई नहीं दे रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रबाबू की याचिका का फैसला सुरक्षित रखा: स्कील डेवलपमेंट घोटाले में हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने से इनकार किया था

उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस तत्परता से लगी हुई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल सिटी थाना व सीआईए टीम संयुक्त रूप से इस मामले में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!