एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम की रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते हुए गांव बहादूरगढ़ से 4 लोगों को काबू किया है। टीम ने उनके पास से ताश के पत्ते व 52300 रुपए बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चरण सिंह, सोनू, अनिल कुमार व राजेश के रूप में हुई है।
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम की रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते हुए गांव बहादूरगढ़ से 4 लोगों को काबू किया है। टीम ने उनके पास से ताश के पत्ते व 52300 रुपए बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चरण सिंह, सोनू, अनिल कुमार व राजेश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई जलोरा सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए लाभ सिंह होटल सफीदो पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि चरण सिंह, सोनू, अनिल कुमार व राजेश उर्फ बच्ची ताश के पत्तों पर रकम दावं पर लगाकर गांव बहादूरगढ़ में नजदीक शमशान घाट के पास जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड की तो श्मशान घाट में जगह सरेआम पर झुण्ड बनाकर कई व्यक्ति बैठे दिखाई दिए।
पुलिस ने चारों को काबू किया और उनके पास से 52300 रूपए की नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने चारों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।