डीएसपी ने युवाओं को किया नशे के प्रति जागरूक

146
Advertisement
एस• के • मित्तल 

सफीदों,       सफीदों के डीएसपी आशीष कुमार ने नगर के वार्ड 14 में नशामुक्त युवा अभियान चलाया गया। इस मौके पर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में डीएसपी आशीष कुमार ने कहा कि आज का युवा पढ़ाई से दूर और नशे की तरफ बढ़ता चला जा रहा है जोकि देश और समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है। ऐसे में हर अभिभावक व नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है। अभिभावक अपने बच्चे की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए देखें कि वह कहां पर जाता है तथा किस संगत के लोगों के साथ उठता-बैठता है। अपने बच्चों को सही शिक्षा दें और नशे से दूर रखें। नशाखोरी परिवार व समाज के लिए बहुत नुकसानदायक है।

युवा देश का भविष्य है और वह ही नशाखोरी के जंजाल में फंस जाएंगे तो समाज कैसे आगे बढ़ेगा। कई बार तो नशे के कारण घर के घर तबाह हो जाते हैं। नशा स्वास्थ्य तो खराब करता ही है साथ में समाज में इज्जत भी खराब होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे, अपने परिवार का ख्याल रखे तथा अच्छी शिक्षा ग्रहण करके परिवार, क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करें। इस मौके पर नगर पार्षद रामभरोसे दास, रामदास प्रजापत, अजीत पाथरी, विकास कंसल, दासा राम, विनय, लीलू, कालू, प्रवीन, दीप, पवन, भतेरी व कर्मा मौजूद थे।
Advertisement