डीएसआर मशीन पर अनुदान के लिए कृषि विभाग ने मांगे आवेदन 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन: एसडीओ

182
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      डीएसआर मशीन पर अनुदान के लिए कृषि विभाग ने किसानों ने आवेदन मांगे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि लगातार गिरते हुए भू-जल स्तर को सुधारने के लिए विभाग की तरफ से किसानों से डीएसआर विधि से धान की बिजाई करने की अपील की जा रही है। विभाग की तरफ से इस दिशा में व्यापक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिसके तहत डीएसआर मशीनों पर अनुदान प्रदान करने के लिए आनलाइन के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस मशीन पर कुल मूल्य पर 50 प्रतिशत या 40 हजार रुपए जो भी कम होगा, वहीं अनुदान राशि दी जाएगी। सुशील कुमार ने बताया कि इस पर अनुदान के लिए किसान के पास ट्रैक्टर की वैध आरसी के साथ-साथ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र व बैंक खाता होना जरुरी है। आरक्षण लाभ हेतु अनुसूचि
Advertisement