एस• के• मित्तल
सफीदों, डिटैक्टिव स्टाफ ने अवैध असले सहित युवक को किया काबू है और युवक के कब्जे से एक पिस्टल देशी 315 बोर बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी रोहित के रूप में हुई है। निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए खानसर चौंक सफीदों पर मौजूद थी कि एएसआई राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का खेडा खेमावती सरकारी स्कूल के पास सड़क पर अवैध असला लिए हुए खड़ा है जो कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड की तो बताए हुलिए के युवक को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम रोहित निवासी गांव खेड़ा खेमावती बताया। पुलिस द्वारा आरोपी रोहित से असले का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।