एस• के• मित्तल
सफीदों, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के 131वें जन्मोत्सव पर उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अजीत पाथरी, रोहित शर्मा, विशाल, प्रवेश, सुल्तान, राजकुमार, सुनील, सोनू, मोनू, राजेश, विशाल, अजय, रवि, अवनीत, अनुज व दीपचंद विशेष रूप से मौजूद थे।
SEE MORE:
आगजनी से हुए फसल में नुकसान को लेकर उपायुक्त ने खरल, पीपलथा व ढ़ाबी टेक सिंह का किया दौरा
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि डा. भीमराव अंबेदकर का जन्म महाराष्ट्र के एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था, फिर भी उन्होंने अपने जीवन में बहुत बड़ी-बड़ी ऊंचाईयों को छुआ। विदेशों में पढ़ाई करके बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करके भारत लौटकर सक्रिय राजनीति में भाग लिया।
आगजनी से हुए फसल में नुकसान को लेकर उपायुक्त ने खरल, पीपलथा व ढ़ाबी टेक सिंह का किया दौरा
देश की पहली सरकार में विधि मंत्री बने। सन् 1950 में उन्होंने संविधान का निर्माण किया, जिसके आधार पर आज पूरा देश चल रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि वे डा. भीमराव अंबेदकर जैसे महापूरूषों के विचारों को अपने जीवन में लागू करके अपना जीवन सफल बनाएं।