डा. तनाशा हुड्डा राजकीय पीजी कालेज सफीदों की प्राचार्या नियुक्त

130
Advertisement
एस• के • मित्तल   
सफीदों,       नगर के राजकीय पीजी कालेज सफीदों में डा. तनाशा हुड्डा को बतौर प्राचार्या नियुक्त किया गया है। डा. तनाशा हुड्डा ने कालेज में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि राजकीय पीजी कालेज में 16 साल बाद कोई महिला प्राचार्या नियुक्त किया गया है। डा. तनाशा हुड्डा ने भूगोल-शास्त्र में पीएचडी किया हुआ है और वें 1992 से लगातार जींद के राजकीय महाविद्यालय में भूगोल शास्त्र की प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत रही हैं। उनके परिवार के सदस्य भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने पदोन्नति पाकर सफीदों महाविद्यालय में पहली बार प्राचार्य के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है। उनके पति डा. रविंद्र कुमार हुड्डा प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं उनका बेटा और बहु भी प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने महाविद्यालय में आते हैं। उनका सर्वप्रथम कार्य सभी विद्यार्थियों को शिक्षा देना है ताकि देश के भविष्य का निर्माण किया जा सके। शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की पालना करना एवं करवाना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 12 कमरें निर्माणाधीन हैं। इन कमरों का निर्माण पूरा होने के उपरांत खुले में लगने वाली कक्षाओं से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी या उनके अभिभावक महाविद्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए उनसे बेझिझक संपर्क कर सकते हैं।
Advertisement