एस• के• मित्तल-
सफीदों, नगर के आयुष्मान भव अस्पताल में स्कूली बच्चों के लिए नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में किड्स वैली स्कूल के बच्चों की आंखों का जांचा गया। अस्पताल के डा. चांद राम व संदीप कुमार ने बच्चों की आंखों का निरीक्षण करके उन्हे आवश्यक परामर्श प्रदान किए।
जिला परिवहन अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
इस मौके पर समाजसेविका गीतांजली कंसल व गौभक्त दीपक चौहान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में डा. चांद राम व संदीप कुमार ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण, नाजुक और संवेदनशील अंग है। सुबह सो कर उठने से लेकर रात को सोने तक ये बिना रूके और बिना थके लगातार काम करती रहती हैं। आंखों के बिना जीवन में कोई रंग नहीं रह जाते।
इसलिए बहुत जरूरी है कि आंखों को लेकर कोई लापरवाही न बरतें। आजकल बच्चों पर एक तो पढ़ाई का बहुत दबाव है, दूसरा गैजेट्स के बढ़ते चलन के कारण उनकी आंखों पर ‘डिजिटल स्ट्रेसÓ काफी बढ़ रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि माता-पिता उन्हें आंखों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करें।
किसानों के हक के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाएं : नरेन्द्र सिंह तोमर
उन्हें समझाएं कि पोषक भोजन, पर्याप्त आराम और गैजेट्स का सीमित इस्तेमाल आंखों को स्वस्थ रखने और बढ़ती उम्र के साथ आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए कितना जरूरी है। बच्चे छोटे होते हैं, उस उम्र तक उनकी समझ विकसित नहीं हो पाती है, इसलिए यह माता-पिता का कर्तव्य है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें। अगर बच्चों में निम्न में से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से जांच कराएं।