एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों क्षेत्र में वीरवार को सारा दिन ठिमर-ठिमर बारिश हुई। इस बारिश ने इस इलाके के मौसम को खुशगवार कर दिया। अल सुबह ही हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई थी। बारिश ने दिनभ्भर में कई बार जोर पकड़ा लेकिन हल्की-हलकी बारिश सारा दिन जारी रही। इस बारिश ने गर्मी व उमस से तंग आए लोगों को काफी राहत प्रदान की। वहीं खेतों में भी इस बारिश का काफी फायदा आंका जा रहा है।
सफीदों, सफीदों क्षेत्र में वीरवार को सारा दिन ठिमर-ठिमर बारिश हुई। इस बारिश ने इस इलाके के मौसम को खुशगवार कर दिया। अल सुबह ही हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई थी। बारिश ने दिनभ्भर में कई बार जोर पकड़ा लेकिन हल्की-हलकी बारिश सारा दिन जारी रही। इस बारिश ने गर्मी व उमस से तंग आए लोगों को काफी राहत प्रदान की। वहीं खेतों में भी इस बारिश का काफी फायदा आंका जा रहा है।
इस बारिश से जहां राहत प्रदान हुई वहीं लोगों को समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ा। नीचले इलाकों व टूटे हुए मार्गों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने प्रशासन से नगर की निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।