ट्रैक्टर चालक से लूटे 50 हजार रुपए, 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

266
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों-असंध रोड पर सच्चा-सौदा गुरुद्वारे के पास तीन युवकों ने एक ट्रैक्टर चालक से 50 हजार रुपए लूट लिए। जिसमें एक युवक ने पहले ट्रैक्टर चालक से लिफ्ट मांगी और वह ट्रैक्टर पर बैठ लिया। जिसके बाद जैसे की उक्त युवक ने ट्रैक्टर से उतरने के लिए ट्रैक्टर को रुकवाया तो दो ओर लूटेरे बाइक पर आगे खड़े मिले। तीनों ने मिलकर ट्रैक्टर चालक से 50 हजार रुपए लूट लिया और मौके से फरार हो गया।
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर तीन सिकंदर ने कहा कि वह अंकुर निवासी पुरानी अनाज मंडी की रेती-रोडी की दुकान पर काम करता है। वह दुकान पर रेती-रोडी ट्रैक्टर पर लेकर जाता है और दुकान के मालिक के कहे अनुसार सामान की पेमेंट ले आता है। वह दुकान से रविंद्र निवासी मलिकपुर के घर सामान जाने के कारण दुकान के मालिक ने 9 जून को रविंद्र से 50 हजार रुपये लाने को कहा। रविंद्र उसे खानसर चौक पर करीब दोपहर के 1.45 बजे पर मिला। रविंद्र ने उसे खानसर चौंक पर 50 हजार रुपए दे दिए। जिसके बाद वह करीब 2.45  बजे पर मलिकपुर गांव में रविंद्र के घर बजरी उतारकर पैसे लेकर सच्चा सौदा सड़क की तरफ से आ रहा था।
जब वह इस सड़क पर गांव रोहड व मलिकपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंचा तो एक अनजान व्यक्ति ने उससे लिफट मांगी। उसने उक्त व्यक्ति को लिट देते हुए ट्रैक्टर पर बिठा लिया। इसी सड़क पर थोड़ा करीब आधा किलो मीटर चलने के बाद ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति ने ट्रैक्टर को रुकवाया ओर इतने में पीछे से एक सप्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर पलेट पर दो अज्ञात युवकों मौके पर आए और तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर और उसे डरा धमकाकर मेरे को कहा की जेब में जितने पैसे है हमें दे दो। जिस पर उन्होंने डर के मारे मेरी जेब से रविंद्र से लिए 50 हजार रुपए उक्त आरोपियों को दे दिए। जिसके बाद वह तीनों युवक रुपए लेकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। उस समय उसके फोन की बैटरी खत्म होने की वजह से मेरा फोन बंद था। जिसके बाद मैने डर के मारे काफी समय तक किसी को यह बात नही बताई।
देर साय के समय दुकान के मालिक अंकुर ने मुझसे रुपए मांगे तो मैने अंकुर को मेरे साथ हुई घटना बारे सब कुछ बतलाया। जिसके बाद अंकुर ने मुझे पुलिस थाने में शिकायत करने को कहा। इस मामले में सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात लूटेेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले में गहनता सेे जांच करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement