ट्यूबबैल से बिजली की मोटर चोरी, मामला दर्ज

111
Advertisement
एस• के • मित्तल   
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने खेत से ट्यूबवैल की मोटर चोरी होने का मामला दर्ज किया है। सरफाबाद चौंकी में दी शिकायत में गांव सरफाबाद निवासी विजय सिंह ने कहा कि मेरा खेत ऐंचरा खुर्द वाली सड़क पर है।
वहां पर लगे बिजली के ट्यूबबेल की 5एचपी की मोटर रात को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement