हरियाणा के झज्जर में गांव छूछकवास और जहाजगढ़ के बीच एक महिला दिनेश कुमारी की स्कूटी असंतुलित होकर पेड़ में जा टकराई। हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। उसे एंबुलेंस से झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
महिला को झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया तब स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी महिला को एंबुलेंस से उतारने के लिए नहीं पहुंचा। हालांकि एंबुलेंस चालक राजेश और अस्पताल में ही मौजूद मरीजों के साथ आए लोगों ने महिला दिनेश कुमारी को स्ट्रैचर पर से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया। बाद में डॉक्टर ने आनन-फानन में महिला का उपचार किया तथा उसकी घायल अवस्था को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
वहीं इसी दौरान एक और अजीब बात देखने को मिली की शिक्षण संस्थान में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र पीड़ित महिला का उपचार करते नजर आए। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की कोई नर्स दिखाई थी और न ही कोई डॉक्टर। अब इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नहीं कही जाएगी तो और क्या कहेंगे। महिला की पहचान दिनेश पत्नी नरेंद्र के रूप में हुई है, जो कि भिवानी जिले की रहने वाली है। परिजनो को हादसे की सूचना दे दी गई है।