झज्जर में चौकीदार को हटाने की मांग: डीसी के पास पहुंचे ग्वालीसन के ग्रामीण; बोले- गांव का माहौल खराब किया

90
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव ग्वालीसन के ग्रामीण शुक्रवार को गांव के चौकीदार सुनील को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रशासन के दरवाजे पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का चौकीदार गांव के युवाओं को नशे का आदी बनाकर जीवन खराब कर रहा है। महिला से छेड़छाड़ का केस भी उस पर दर्ज हो चुका है, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

वोट वाले बयान पर कुलदीप की आलोचना: कांग्रेस और आप नेताओं ने घेरा; बोले- नेता को श्मशानघाट में भी वोट की चिंता

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है। चौकीदार को कई बार समझाया गया है और पंचायत में भी बुला कर उसको नशे का व्यापार न करने की बात भी कही है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सारा गांव परेशान हो रहा है।

प्रशासन से मांग कर रहा है कि चौकीदार को उसके पद से हटाया जाए जिससे कि गांव का माहौल सुधरे आज जिला प्रशासन को हमने मांग पत्र दिया है और गांव को न्याय दिलाने की बात भी कही है वहीं प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि गांव के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा और आरोपी चौकीदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
3000 डिफाल्टरों को हुडा करनाल का नोटिस: 15 सेक्टरों में पानी के बिल के 3.50 करोड़ बकाया, न भरने पर कटेंगे कनेक्शन

.

Advertisement