ज्ञापन दिया: अम्बेडकर स्मारक समिति सदस्याें ने मांगों को लेकर डीसी काे दिया ज्ञापन, समिति का कोई रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया

 

  • 2013 के बाद अब तक का कोई चुनाव संबंधी रिकॉर्ड, ऑडिट या सदस्यता रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया

अम्बेडकर स्मारक समिति महेंद्रगढ़ के सदस्यों ने समिति के प्रधान सुन्दरलाल के खिलाफ मंगलवार डीसी काे ज्ञापन सौंपा। समिति सदस्याें की तरफ से डीसी काे साैंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले लगभग 2 साल से प्रधान और सचिव के खिलाफ अवैध कार्यकारिणी और हिसाब-किताब को लेकर खींचतान चल रही है। जिसकी अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, विधायक, सांसद, मुख्य सचिव, अनेक केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व शिक्षा मंत्री, उपायुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष आदि को भी की जा चुकी हैं। जिनके आधार पर फ़र्म एंड सोसाइटी विभाग ने जांच भी कर ली है।

ज्ञापन दिया: अम्बेडकर स्मारक समिति सदस्याें ने मांगों को लेकर डीसी काे दिया ज्ञापन, समिति का कोई रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया

जिसमें समिति का कोई रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया है। 2013 के बाद अब तक का कोई चुनाव संबंधी रिकॉर्ड, ऑडिट या सदस्यता रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया है। अर्थात सारा रिकॉर्ड मनघडंत और गोल मोल पाया गया है। इसलिए विभागीय जांच में इस समिति को तुरंत बर्खास्त करने और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की है, लेकिन वर्तमान प्रधान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लगातार समाज और सरकार के साथ विभाग की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। ज्ञापन लेने के बाद उपायुक्त ने जल्द इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालाें में पन्नीलाल, ब्रह्मदत्त, बृजलाल, सतवीर लेक्चरर, सुरेश सिरोहा, सतीश कुमार, सहीराम, हरि सिंह प्रधान, मुकेश प्लम्बर, सुरेश कुमार, भूप सिंह फोगाट, फकीर चंद, रवि, हरि सिंह पायगा, राजेश, ओमप्रकाश, भगत डालनवास आदि शामिल थे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!